Jamshedpur News:जूनियर में अंशु-अन्वेषा व सीनियर ग्रुप में अभिषेक-अबीरा बनी विजेता, अमृत योगासना चैंपियनशिप
जमशेदपुर, 15 सितंबर : एक वर्ष पूर्व सड़क हादसे में अपनी जान गंवानेवाले शहर के नवयुवक अमृत की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ‘हीलयोगा’ और ‘एवेसम योग एकेडमी’ की ओर से ‘ओपन अमृत योगासना चैंपियनशिप’ का आयोजन काशीडीह सामुदायिक भवन में किया गया. सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक चले उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय योगगुरु अंशु सरकार शामिल हुए और विजेताओं को पुरस्कृत किया.
आयोजन में शहर के कई विद्यालयों के लगभग 350 बच्चे शामिल हुए. प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप में आयोजित था. इसमें जूनियर ग्रुप में योग कुमार का खिताब अंशु शर्मा व योग कुमारी का खिताब अन्वेषा पंजा को मिला. वहीं सीनियर ग्रुप में योग ललित अभिषेक डे तथा योग राम्या का खिताब अबीरा कुमारी को प्रदान किया गया. आयोजन में स्व. अमृत के पिता अर्जुन प्रसाद, बड़े भाई अभिमन्यु कुमार व रविशंकर कुमार तथा दोस्त मुन्ना शर्मा आदि शामिल थे.
Comments are closed.