जामताङा,13 मार्च
झाविमो के विजय संकल्प रैली में कांग्रेस को करारा झटका लगा. महिला
कांग्रेस के प्रदेश सचिव नूरा प्रतिमा हांसदा ने कांग्रेस को छोड़ कर
जेवीएम का दामन थाम लिया है. रैली को संबोधित करते हुए झारखण्ड के सभी १४
सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने और लोगों से वोट करने की अपील की है. मरांडी
ने लोकसभा चुनाव को झारखण्ड का सेमी फाइनल और विधानसभा को फाइनल बताया.
मरांडी ने भयमुक्त शासन देने का आश्वासन दिया. जबकि प्रदीप यादव ने लोगो
से जेवीएम का हाथ मजबूत करने की अपील की है.
Comments are closed.