
जमशेदपुर.
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा सरमा ने रांची में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन की सोशल मीडिया के सहारे किए जा रहे कार्यो की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अच्छा काम करता है,चाहे वह सत्ता पक्ष में हो या विपक्ष में, उसकी तारीफ करनी चाहिए.
चंपाई सोरेन से कभी नहीं मिले
————-
उन्होंने कहा कि वे चंपाई सोरेन से कभी नही मिले हैं. जब उनको झारखंड का प्रभार मिला तो उन्होंने सबसे पहले तत्काल सीएम चंपाई सोरेन के ट्वीटर को देखा तो मुझे जानकर आर्श्चय लगा कि वे ट्वीटर के माध्यम से लोगों की सेवा में लगे हैं. किसी की कोई समस्या हो तो तुरंत ट्वीटर पर लिखने के बाद उस समस्या का समाधान हो रहा है. यह उन्हें काफी अच्छा लगा.
अपने राज्य में इसी प्रकार करने का निर्देश
उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने इसे असम में लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि उनका जो ट्वीटर है, उनमें कोई गरीब अगर सूचना देता है कि उसका ट्रीटमेंट नहीं हो रहा है तो तुरंत डीएम को कहा जाता है कि डी एम तत्काल इसकी व्यवस्था करे. डीएम तत्काल व्यवस्था करके रिप्लाई भी करते हैं. भले वह हमारे विरोधी हैं, लेकिन विरोधी अगर अच्छा काम करता है तो जरूर उसकी तारीफ करनी चाहिए.
चुनाव के बाद जरूर मिलूंगा
उन्होंने कहा कि वे चंपाई सोरेन से कभी नहीं मिले हैं, लेकिन चुनाव के बाद एक बार जरूर मिलेंगे.