South Eastern Railways:टाटा – एर्नाकुलम एक्सप्रेस का मार्ग बदला ,जानिए मार्ग

198

जमशेदपुर। टाटा से एर्नाकुलम प्रतिदिन आने जाने वाली टाटा – एर्नाकुलम एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। यह ट्रेन टाटा-चक्रधरपुर-झारसुगड़ा के रास्ते के बजाय टाटा-जरूली- कटक-खुर्दा रोड- विजयनगरम के रास्ते जाएगी। इसके अलावे रांची -हटिया होकर चलने वाली विशाखापत्तनम- वाराणसी एक्सप्रेस भी बदले मार्ग से आना जाना करेगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल इस्ट कोस्ट रेलवे के अलग-अलग रेलवे डिवीजन में विकासात्मक कार्य किए जाएंगे। इसको लेकर इस मार्ग में चलने वाले ट्रेनो के परिचालन पर असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव घाटशिला स्टेशन में और इस्पात गालूडीह में रूकेगी , जानिए कब से मिलेगी सुविधा

टाटा – एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस जरूली होकर जाएगी

वही रेलवे के अधिसूचना के टाटा से एर्नाकुलम प्रतिदिन जाने वाली ट्रेन संख्या 18189 टाटा- एर्नाकुलम एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक टाटा-जरूली-जखपुरा-कटक-विजयनगरम के रास्ते जाएगी। उसी तरह एर्नाकुलम से चलने वाली ट्रेन संख्या 18190 एर्नाकुलम- टाटा एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक विजयनगरम- खूर्दारोड -कटक-जखपुरा-जरूली- के रास्ते टाटानगर आएगी।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा – आरा अब बक्सर तक ,जानिए नया समय-सारिणी

विशाखापत्तनम- बनारस एक्सप्रेस का भी बदला मार्ग

विशाखापत्तनम से रांची होकर बनारस जाने वाली ट्रेन संख्या18311 विशाखापत्तनम- बनारस एक्सप्रेस 21 अप्रैल को विजयनगरम-खूर्दारोड-अंगूल- संबलपुर सिटी- झारसुगड़ा के रास्ते गंतव्य को जाएगी। वही बनारस से रांची-हटिया होकर विशाखापत्तनम तक चलने वाली ट्रेन संख्या 18312 बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 22 अप्रैल को झारसुगड़ा-सबलपुर सिटी -अंगूल – खुर्दा रोड- विजयनगरम के रास्ते जाएगी।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: रांची -गोरखपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन जल्द, जानिए समय

संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने और शुरू होने वाली ट्रेन

हावड़ा से टाटा होकर जगदलपुर जाने वाली ट्रेन 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 23अप्रैल तक अपनी संक्षिप्त यात्रा टिटलागढ में समाप्त करेगी। वही जगदलपुर से टाटा होकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर- हावड़ा एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अपनी यात्रा टिटलागढ से शुरू करेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More