जमशेदपुर। टाटा से एर्नाकुलम प्रतिदिन आने जाने वाली टाटा – एर्नाकुलम एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। यह ट्रेन टाटा-चक्रधरपुर-झारसुगड़ा के रास्ते के बजाय टाटा-जरूली- कटक-खुर्दा रोड- विजयनगरम के रास्ते जाएगी। इसके अलावे रांची -हटिया होकर चलने वाली विशाखापत्तनम- वाराणसी एक्सप्रेस भी बदले मार्ग से आना जाना करेगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल इस्ट कोस्ट रेलवे के अलग-अलग रेलवे डिवीजन में विकासात्मक कार्य किए जाएंगे। इसको लेकर इस मार्ग में चलने वाले ट्रेनो के परिचालन पर असर पड़ेगा।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव घाटशिला स्टेशन में और इस्पात गालूडीह में रूकेगी , जानिए कब से मिलेगी सुविधा
टाटा – एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस जरूली होकर जाएगी
वही रेलवे के अधिसूचना के टाटा से एर्नाकुलम प्रतिदिन जाने वाली ट्रेन संख्या 18189 टाटा- एर्नाकुलम एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक टाटा-जरूली-जखपुरा-कटक-विजयनगरम के रास्ते जाएगी। उसी तरह एर्नाकुलम से चलने वाली ट्रेन संख्या 18190 एर्नाकुलम- टाटा एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक विजयनगरम- खूर्दारोड -कटक-जखपुरा-जरूली- के रास्ते टाटानगर आएगी।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा – आरा अब बक्सर तक ,जानिए नया समय-सारिणी
विशाखापत्तनम- बनारस एक्सप्रेस का भी बदला मार्ग
विशाखापत्तनम से रांची होकर बनारस जाने वाली ट्रेन संख्या18311 विशाखापत्तनम- बनारस एक्सप्रेस 21 अप्रैल को विजयनगरम-खूर्दारोड-अंगूल- संबलपुर सिटी- झारसुगड़ा के रास्ते गंतव्य को जाएगी। वही बनारस से रांची-हटिया होकर विशाखापत्तनम तक चलने वाली ट्रेन संख्या 18312 बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 22 अप्रैल को झारसुगड़ा-सबलपुर सिटी -अंगूल – खुर्दा रोड- विजयनगरम के रास्ते जाएगी।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: रांची -गोरखपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन जल्द, जानिए समय
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने और शुरू होने वाली ट्रेन
हावड़ा से टाटा होकर जगदलपुर जाने वाली ट्रेन 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 23अप्रैल तक अपनी संक्षिप्त यात्रा टिटलागढ में समाप्त करेगी। वही जगदलपुर से टाटा होकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर- हावड़ा एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अपनी यात्रा टिटलागढ से शुरू करेगी।
Comments are closed.