जमशेदपुर। टाटा ,रांची से ट्रेन से माता वैष्णो देवी आने जाने वाले श्रद्धालूओ को इस सप्ताह परेशानी का सामना करना पङेगा।क्योकि टाटानगर से खुलने वाली टाटा -जम्मूतवी एक्सप्रेस और संबलपुर से रांची बरकाकाना होते हुए जाने वाली सबंलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन अमृतसर तक ही किया जाएगा ।इसके लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
इसे भी पढ़े : –Indian Railways IRCTC:टाटा- वाराणसी वाया रांची चल सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन करा रहा सर्वे
*जम्मूतवी स्टेशन मे विकासात्मक कार्य*
दरअसल उत्तर रेलवे द्वारा आधारभूत अवसंरचना को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से फिरोजपुर मंडल के जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कार्य के कारण 15 सितंबर से 19 सितंबर तक कार्य किए जाएंगे।इस कारण इस मार्ग पर ट्राॅफिक कम पावर ब्लाॅक किए जाएंगे। इस वजह से इस मार्ग होकर चलने वाली गाङिया प्रभावित होगी।
इसे भी पढ़े:-SOUTH EASTERN RAILWAY:पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरा यात्री, RPF लेडी कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान
अमृतसर में होगा परिचालन समाप्त
उत्तर रेलवे के द्वारा जारी अधिसुचाना के अनुसार टाटानगर से 13 सितंबर और 15 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाङी संख्या 18101टाटा -जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन अमृतसर तक ही होगा । उसी प्रकार जम्मूतवी से 16 सितंबर और 18 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाङी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी। उसी प्रकार सबंलपुर से 14 सितंबर और 16 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाङी संख्या 18309 सबंलपुर -जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन अमृतसर तक ही होगा । उसी प्रकार जम्मूतवी से 17 सितंबर और 19 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाङी संख्या 18310 जम्मूतवी-सबंलपुर एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी।
Comments are closed.