South Eastern Railway :गुरुवार को टाटा से स्टील रद्द , बुधवार को मुंबई मेल, आजाद हिंद, कुरला एक्सप्रेस का बदला समय, जानिए नया समय
जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने गुरुवार को टाटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12814 हावड़ा -टाटा स्टील एक्सप्रेस का रद्द कर दिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसुचना के मुताबिक तकनीकी कार्य को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें :-Jharkhand Band :जनशताब्दी खड़गपुर से वापस , खड़गपुर लोकल रद्द , गोरखपुर -शालीमार का मार्ग बदला, जानें और इन ट्रेनों पर भी असर
बुधवार को मुंबई मेल सहित कई ट्रेनें प्रस्थान करेगी देरी से
वही दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा, शालीमार सहित अन्य स्टेशनों से खुलने वाली कई ट्रेनें देरी खुलेगी । इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। अधिसूचना के तहत कई ट्रेनों के रैक के देरी से आने के कारण सभी के समय में परिवर्तन किया गया है।
इसे भी पढ़ें :-Tabrez Ansari Mob Lynching:सरायकेला के चर्चित तबरेज अंसारी लिंचिंग केस में आया कोर्ट का फैसला, सभी दस दोषियों को 10 साल की सजा
देरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा – मुंबई मेल हावड़ा से बुधवार की शाम के 7.50 मिनट की जगह 6 जुलाई रात 1 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा -पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से रात के 10.10 की जगह 6 जुलाई की रात के 1.45 प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 20828 संतरागाछी- जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस संतरागाछी से रात के 8.35 की जगह 6 जुलाई के रात 2 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 18030 शालीमार- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शालीमार से दिन के 3.35 की जगह रात के 11 बजे प्रस्थान करेगी।
Comments are closed.