जमशेदपुर।
पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट में होने वाले उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार प्रसार हेतु जमशेदपुर से मंजीत गिल भी रवाना हो गए हैं.बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री और रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल भी इस बार इंदर इकबाल सिंह अटवाल के समर्थन में पंजाब जा रहे हैं.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री गिल ने बताया है कि पंजाब में भाजपा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और इस बार जालंधर सीट में इंदर इकबाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए हम सभी दिन रात सेवारत रहेंगे.वे बोले देश में पंजाब से सिखों को न सिर्फ पार्टी में बल्कि विभिन्न कमेटी और आयोग में भी विशेष तरजीह दी गई है जिसका उप चुनाव पर काफी असर देखने को मिलेगा.
Comments are closed.