1
संवाददाता,जमशेदपुर,28 दिसबंर
, जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधई दी। कांग्रेस नेता विजय खां ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास जिस दिन लौहनगरी आयेंगे कांग्रेस का एक प्रतिनिघी मंडल उनसे मिलकर केबुल कंपनी खुलवाने तथा 86 नहीं 114 बस्तियों को मालिकानाहक दिलाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने की मांग करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि छह माह तक रघुवर दास के नीति एवं कार्यों को कांग्रेस देखेगी। छह माह माह बाद अगर जनता के हित में कार्य नहीं हुआ तो उसका विरोध् करेगी। सरकार की नीति जनहित में अगर अच्छी रही तो कांग्रेस उसका समर्थन भी करेगा। विधनसभा चुनाव में हार से संबंध्ति सवाल के जवाब में विजय खां ने कहा कि जनता ने जो जनाधर दिया है, उसका कांग्रेस सम्मान करती है। चुनाव परिणाम से संतुष्ट नहीं है लेकिन छह माह पहले लोकसभा में मिले मत से एक लाख वोट विधनसभा में कांग्रेस को अधिक मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि हार की समीक्षा के साथ अपनी खामियाओं को भी दूर करने का प्रयास सभी कांग्रेसी मिलकर कर रहे हैं। विजय खां के अनुसार 2019 में होने वाले लोकसभा और विधनसभा चुनाव की तैयारी में जिला कांग्रेस कमेटी अभी से ही लग गयी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुलाल भुईयां, रामाश्रय प्रसाद, सुरेश धरी, सूर्या राव, ध्नपत पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।
Comments are closed.