छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |
मुख्यालय बाजार स्थित धर्मशाला प्रांगण में बुधवार को हिंदुत्व समाज की एक बिशेष बैठक का आयोजन किया गया |जिसकी अध्यक्षता शालिग्राम पाण्डेय ने की |बैठक में बिशेष जाती के लोगो द्वारा बराबर कई प्रकार की घटनाए को अंजाम देकर आपसी भाईचारे और सोहार्द के माहौल को बिगाड़ने की कि गयी कोशिश से सम्बन्धी बातो पर चर्चा किया गया | इसको लेकर सभी ने एकजुटता दिखाते हुए माहौल बिगाड़ने वालो के खिलाफ आवश्यक कारवाई करवाने हेतु आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया | बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि लालगंज में मिटटी काटने से मना करने पर हुयी मारपीट की घटना से पुरे समाज के लोगो में आक्रोश है |घटना को अंजाम देने वालो के खिलाफ पुलिस द्वारा अभी तक समुचित कारवाई नहीं की गयी |इतना ही नहीं बिशेष जाती के लोगो द्वारा इससे पूर्व भी मोहनपुर के लालपुर हाट पर पशु हत्या की घटना को अंजाम देकर आराजकता का माहौल उत्पन्न किया गया था |वही मुकुर्जा हाट ,चकला हाट समेत बीते वर्ष 2015 में दुर्गा पूजा के विसर्जन के दिन भी जाति बिशेष के लोगो द्वारा तनाव की स्थिति उत्पन्न की गयी थी |लेकिन सामाजिक लोगो के सहयोग से अब तक शांति विधि व्यवस्था सभी लोगो द्वारा बना कर रखा जाता रहा |लेकिन बिशेष जाति के लोग घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है |बैठक में शामिल सभी लोगो ने कहा कि सदभाव बिगाड़ने वाले जाती बिशेष के लोगो पर कारवाई हेतु अब तक पुलिस प्रसाशन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया |जिसको लेकर लोगो ने एक जुटता का परिचय देते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि बीते रविवार के दिन तिलाठी गाव की घटना में दोषी व्यक्तियों को तीन दिनों के अन्दर अगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने की स्थिति में आन्दोलन किया जायेगा |लोगो ने कहा कि समुचित कारवाई नहीं होने के स्थिति में बाध्य होकर पुलिस प्रसाशन के खिलाप भी लोग जायेंगे |वही छातापुर बाजारपूर्ण रूपेण बंद एवं चक्का जाम किया जायेगा | इस मौके पर सुकदेव भगत , सूरज चंद प्रकाश “पप्पू” , नारायण चौधरी ,शिशुपाल सिंह ,गौरी शंकर भगत ,संतोष साह ,गुड्डू भगत ,मुकेश कुमार साह ,अशोक कुमार सिंह ,किशोर कुमार मुन्ना ,ललन कुमार यादव ,प्रमोद चंद बोथरा ,सुशील प्रसाद कर्ण ,राजेन्द्र बहरखेर ,संजीव भगत ,भोला सिंह ,राम विलाश सिंह , सुरेश प्रसाद भगत , भूपाल सिंह, देव राम सिंह ,जय कुमार भगत ,बिन्देश्वरी प्रसाद भगत ,पंकज कुमार भगत ,प्रमोद कुमार ,राजेन्द्र सिंह ,अशोक कुमार भगत ,जय कृष्ण सिंह ,बिशुन देव सिंह ,संतोष कुमार ,देव राम सिंह ,भोगा नन्द राजा ,नागेश्वर यादव ,प्रदीप सिंह ,बिनोद कुमार सिंह ,महावीर प्रसाद सिंह ,गुलाम यादव ,आदि थे |बैठक समाप्ति के उपरांत शालिग्राम पाण्डेय के नेतृत्व में सभी लोगो ने बैठक में लिए गए निर्णय से जुडी अपनी मांगो से सम्बंधित थानाध्यक्ष के नाम का ज्ञापन त्रिवेणीगंज इस्पेंटर सह प्रभारी थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह को थाना प्रांगण में समर्पित किया |जिसकी प्रतिलिपि डीएम ,एसपी(सुपौल ) तथा एसडीपीओ ,एसडीम (त्रिवेणीगंज ) को भी दिए जाने की बात बतायी गयी है |इस बाबत इस्पेंटर सह प्रभारी थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में एक को हिरासत में लेकर सुपौल भेजा गया है |पुलिस अगेसर कारवाई में जुटी हुई है |
Comments are closed.