

सोनु कुमार।
सुपौल।
सदर प्रखंड के बसबिट्टी पंचायत अन्तर्गत मुसहरनिया गांव,पूर्वी कोसी तटबंध के नजदीक के वार्ड नंबर 1 निवासी मो0 गफ्फार की 7 वर्षीय पुत्री साजदा खातुन अपने घर के समीप पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 64/25 पर दिन करीब 11.30 में शौचालय जा रही थी। इसी क्रम में नवहट्टा की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही मोटरसाइकिल की ठोकर लग गई। ठोकर इतनी तेज थी की उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वही इस दुर्घटना में वाहन चालक एकाढ़ निवासी सुजीत कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान घायल चालक और मृत बच्ची दोनों को स्थानीय ग्रामीणों ने सुपौल सदर अस्पताल लाया जहाँ डॉक्टरों ने बच्ची को मृत बताया।
घायल का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में किया जा रहा है। वही चालक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक सुजीत यादव पिता श्री राम यादव जो अपने गांव सहरसा जिला के एकाढ से सुपौल जिले के नोआबाखर अपने रिश्तेदार के यहाँ जा रहा था। उसी क्रम में बसबिट्टी कोसी बांध पर बच्ची को ठोकर लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । मृत बच्ची के परिजन द्वारा गाड़ी संख्या बी आर 19जे 3590 को अपने कब्जे में रखा गया है।