वरीय संवाददाता,जमशेदपुर.1 अप्रेल
झारखंड विकास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष अभय सिह के द्वारा विधुत के संर्दभ में नरेन्द्र मोदी से मिलने के सवालो के जबाब में भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव कहा कि आरोप लगाने भर से कोई अपराधी नहीं हो जाता है। भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो 38 वर्षों से झारखंड आंदोलन से जुड़े रहे हैं। अब तक जितने भी आरोप उन पर आरोप लगे हैं, किसी में आरोप सिद्ध नहीं हुआ है
श्रीवास्तव ने कहा कि झाविमो नेता केजरीवाल की राह पर चलने लगे हैं। जैसे केजरीवाल अखबार में बने रहने के लिए नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंच गए। वैसे ही झाविमो नेता भी अपने को खबर में बनाए रखने के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का सहारा ले रहे हैं। मौके पर चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि भाजपा आरोप -प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करती है। संवाददाता सम्मेलन में जिला प्रवक्ता अनिल मोदी और बिनोद सिंह उपस्थित थे
Comments are closed.