सहरसा- ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
बाबू वीर कुंवर सिह विजयोउत्सव समारोह सभा स्थल पटेल मैदान में यू तो गृहमंत्री के आगमन से पूर्व कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया लेकिन राजनाथ सिह की मंच पर उपस्थिती में इन नेताओं को ही बोलने का मौका मिला…..
छातापुर विधायक निरज कुमार बबलू:
पटेल मैदान में आयोजित सभा को छातापुर के विधायक सह वीर कुंवर सिह जागरण मंच के अध्यक्ष व इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता विधायक बबलू सिह ने कहा कि सबसे पहले गृहमंत्री जी ने ऐसे समय में यहां के लिये समय निकाला जब देश में बड़े नक्सली हमले हो गये ये हमलोगों के लिये सौभाग्य की बात है। अपने स्वागत संबोधन में कोसी का उचित विकास करने का मांग गृहमंत्री से की,उन्होने कहा कि पूर्व के एनडीए सरकार के द्वारा ही एनएच का रूप रेखा तैयार की गई इस सरकार ने उसको मूर्तरूप देने का काम की जिसका परिणाम है की आज देश व राज्य में लड़के का जाल बीछ गया है।
प्रतिपक्षा नेता प्रेम कुमार :
अपने संबोधन में विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि भारत गांवों का देश है। एक तरफ जहां केन्द की मोदी सरकार देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है वही बिहार पिछड़ता जा रहा है,राज्य में घोटला दर घोटाले हो रहें यहां की जनता भगवान भरोसे रह गई है। सौलह माह के शासन में राज्य सरकार जनता का विश्वास पूर्णत खो चुकी है महिलाओं को लाठी से खदेरा जा रहा। उन्होंने ने कहा कि बिहार में तीस लाख छात्रों को भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रहा है।
भाजपा नेता अश्वनि कुमार चौबे :
वीर कुंवर सिह विजयोउत्सव समारोह पटेल मैदान में सभा को संबोधित करते हुये भाजपा सांसद अश्वनि कुमार चौबे ने कहा कि राज्य सरकार ने बिहार के स्वतंत्रता संग्राम के नेकाओं को भूल गया है,जिसके कारण स्वतंत्रता सेनानीयों का कोई सम्मान कार्यक्रम नही करता है, उन्होंने ने कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नही है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी :
वही सभा को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संबोधित करते हुये कहा कि बाबू वीर कुंवर सिह से प्रेरणा लेने की जरूरत है उन्होंने जेलो को भरने का काम किया,जिस तरह गृहमंत्री जी ने पाक का मुंह बंद किया है। मुझे कल्पना नही थी कि इस विजयोउत्सव कार्यक्रम में इतनी बड़ा जनसमुह देखने को मिलेगा।
खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केेसर:
मंगलवार को सहरसा पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय हज कमेटी के चैयरमैन सह खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केेसर ने कहा कि मंच पर अभी गृहमंत्री जी नही है पर मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत का कोई पिछड़ा ईलाका है वह है कोशी का,इस ईलाके के विकास पर जौड़ देने की जरूरत है। यहा एम्स की स्थापना,डेंगराही व कठडुमर घाट पर पुल की अति आवश्यकता इस ईलाके के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने ने कहा कि गृहमंत्री अभी नही है लेकिन मैं उनसे ये बाते मिलकर भी करेंगें।
लोजपा नेता चिराग पासवान :
लोजपा नेता सह सांसद चिराग पासवान ने मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिह प्रतिमा अनावरण सह विजयोउत्सव समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि बाबू वीर कुंवर सिह ने 1857 में अपने उम्र की सीमा को समाप्त करते भारत की आजादी का शंखनाथ करने का काम किया। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि हमलोग में इतनी ताकत है कि बड़े बुजूर्गों का अनुभव लेकर नये प्रदेश व भारत का निर्माण कर सकते है। इससे पूर्व अपने संवोधन में लोजपा नेता ने कहा कि इस मंच से मैं किसी भी उपस्थित लोगो का नाम नही लूंगा क्यों उम्र व तजुर्वे में मैं सबसे छोटा हूं और हमारी संस्कृति है की बड़े बुजूर्गों का नाम नही लेते है। अपने संक्षिप्त भाषण में भीड़ सहित युवाओं की खुब ताली बटौरी रहें।

