पुलिस ने बिना नं की बाईक को किया जप्त।सवार फरार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से पुरानी बाजार- सरडीहा सड़क को मध्य विद्यालय जमुनियां के समीप बाईक की ठोकर से पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज हेतु सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
वही मृत बच्चा सावन कुमार(5) की मां कंचन देवी ने बताया कि मेरा बच्चा घर के सामने खेल रहा था तभी सिमरी बख्तियारपुर की ओर से आ रहे बिना नं पर की तेज रफ्तार बाईक सवार ने जोरदार ठोकर मार कर दिया बाईक सवार खुद भी गिर गया वही मेरा बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आननफानन में ग्रामीणों ने बाईक व चालक को पकड़ लिया और उसी बाईक पर बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचा पर बाईक सवार मौके कारण फायदा उठा कर बाईक छोड़ कर फरार हो । वही अस्पताल पहुंचे बच्चे की मां व दादी सहित अन्य परिजनों का रो रो बूरा हाल है बताते चले कि मृत बच्चा का पिता अरूण सादा दो दिन पूर्व ही कमाने पंजाब गया है वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाईक बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है ।
Comments are closed.