बीडीओ व ओपीध्यक्ष के आश्वासन पर चार धंटों बाद जाम हटा
सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
प्रखंड के वलबाहाट ओपी के कांठो पंचायत स्थित बाबा मट्टेश्वरधाम जाने वाली विश्व बैंक सड़क मार्ग को ग्रामीणों ने जलजमाव व जर्जर सड़क को लेकर मंगलवार को करीब चार धंटों तक जामकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रिंस स्पोटर्स एण्ड भीमराव अम्बेकर ग्रामीण विकास जनकल्याण संघ के तत्वावधान में ग्रामीणों सड़क पर बांस बल्ला लगाकर करीब चार घंटों सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया । ग्रामीणों का कहना था कि हल्की बरसात में ही घुटना भर पानी इस सड़क पर जमा हो जाता है। जलजमाव की समस्या का समाधान व जर्जर सड़क निर्माण को लेकर हमलोगों कई वार स्थानिय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारीयों को कहा पर कोई सुनने व देखने वाला नही है अंत में हमलोग मजबूर होकर यह कदम उठाये है।
वही प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे जितेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी मार्ग होकर श्रद्धालुओ का बाबा मट्टेश्वरधाम मंदिर जाना आना होता है हल्की बरसात में सड़क पर भीषण जलजमाव हो जाता है। ऐसी स्थिति विगत कई वर्षों से बना हुआ है। जबकि इस बाबा के नगरी में प्रशासन के लोगों आगवन लगा रहता है जिन्हे इस जलजमाव की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया लेकिन नतीजा सिफर रहा। किसी भी स्तर पर जलजमाव की समस्या का समाधान हेतु कोई पहल नहीं की जा रही है। जलजमाव के कारण व्यवसायियों का व्यवसाय बूरी तरह प्रभावित हो रहा है और आगे सावन का महिना सिर पर है क्योंकि सावन के महिने में लाखों की संख्या में डाक बम ,कॉवरिया बम सहित श्रद्धालुओ का आपार भीड़ जूटती है ऐसी स्थिति में इस गंदे पानी का जलजमाव से होकर गुजरना असंभव है।
वही जाम की सूचना पर पहूँचे बीडीओ चंदा कुमारी व ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार के अश्वासन पर जाम को मुक्त कराया गया। वही ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार ने सर्वप्रथम इस मार्ग में रहने वाले सभी लोगों से अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर नहीं बहाने का आग्रह किया है
वही कॉठो पंचायत के मुखिया रामचंद्र मुखिया ने त्वरित जल निकासी व जाम नाला की सफाई सहित जर्जर सड़क मिट्टी भराने कार्य शुरू कर दिया । मुखिया ने कहा कि जबकि यह सड़क विश्व बैंक से स्वीकृत है हम पंचायत की योजना नहीं चला सकतें हैं पर हम इस सड़क की मरम्मति ,नाला की साफ सफाई करवा रहें हैं और जो हमसे बन परेगा करने में पीछे नहीं हटेंगें ।
वही इस मौके पर कृतनाराय राय ,भोलेंद्र राय ,सदानंद कामत ,रंजीत राय मिथलेश पासवान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें ।
फोटो- जाम करते प्रदर्शनकारी व वार्ता करती बीडीओ व ओपी अध्यक्ष मौजूद ग्रामीण ।

