ब्रजेश भारती
सहरसा।
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 पासवान टोला में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र 42 पर शनिवार को विषाक्त बिस्किट खाने से तीन बच्चे बीमार हो गये।
बिमार सभी बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का ईलाज की जा रही हैं सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहें हैं। वही घटना की जानकारी मिलने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनीता चौधरी अस्पताल पहुंच सभी बच्चों का हालचाल जाना।
इस मामले के संबंध में अभिभावकों ने बताया है कि शर्मा चौक निवासी संजय मिस्त्री की पुत्री सोनी कुमारी (6 वर्ष) मिथलेश मिस्त्री की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (5वर्ष),छोटी कुमारी(3वर्ष) प्रत्येक दिन की भांति आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 42 पर गई थी।सेविका नुतन कुमारी ने बच्चों को बिस्कीट दिया खाने को जब दोपहर एक बजे तीनो बच्चे घर पहुंचे तब सभी बच्चे बीमार पड़ने लगे।
जिन्हें आनन- फानन में बच्चो के परिजनों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर सभी बच्चों को स्लाइन चढ़ाया गया।वही इलाजरत बच्चो ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बिस्किट खाने के लिए दिया गया था जिसे खा कर चक्कर आने लगा।हम लोग किसी तरह घर पहुंचें।
वही घटना की सूचना पहुंची पर सीडीपीओ अनीता चौधरी ने अस्पताल पहुंचने पर बताई कि यह काफी गंभीर मामला है, पूरी घटना से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जायेगा।वही दोषी पाये जाने पर सेविका पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Comments are closed.