गम्हरिया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र जय शाह की संपति की जाँच सीबीआई या सीडी से कराने की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस की ओर से गम्हरिया लाल बिल्डिंग चैक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इससे पूर्व उक्त पुतले को लेकर छोटा गम्हरिया दूर्गापूजा मैदान से लाल बिल्डिंग चैक तक युवा कांग्रेस जिला महासचिव अमन कुमार ओझा के नेतृत्व में जुलूस निकाली गई। इस मौके पर ओझा ने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व जय शाह की कंपनी की स्थिति काफी दयनीय थी। किन्तु नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उसका व्यवसाय 16 हजार गुणा बढ़ा है जो जाँच का विषय है। इस मोके पर सरायकेला विधान सभा प्रभारी सुमित कुमार राजवीर, प्रदेश महासचिव परितोष सिंह, कांग्रेस जिला महासचिव राणा सिंह, नगर उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, विक्रम किस्कू, सुजीत नायक, प्रशांत कुमार, सौरभ रजक समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.