गम्हरिया
—–
अब बगैर हेलमेट के वाहन चलाने तथा दो से अधिक लोगों को बाईक पर बैठाकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं। ऐसे वाहन चालकों को अब किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा और उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी देते हुए सरायकेला के मुख्यालय डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अब लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान हैलमेट, लाईसेंस, आॅनर बुक समेत अन्य आवश्यक कागजातों की जाँच की जाएगी। इस दौरान पकड़े जाने पर वाहन जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए व्यक्तियों का लाईसेंस जब्त कर उसे रद्द कर दिया जाएगा।
Comments are closed.