गम्हरिया
—–
गम्हरिया के वार्ड संख्या चार स्थित आदर्शनगर निवासी सुषमा शर्मा ने आँगनबाड़ी सेविका में धाँधली बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी जाँच करने तथा उक्त चयन को रद्द करने की माँग उपायुक्त से किया है। जिला उपायुक्त को इस संबंध में दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि सीडीपीओं द्वारा जिस महिला का चयन किया गया है वह वार्ड संख्या तीन की निवासी है तथा गलत तरीके से उसके द्वारा वार्ड चार का आवासीय प्रमाण पत्र बनाया गया है। इसके अलावा चयन के समय वार्ड सभा में स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया गया। किन्तु उनके विरोध को भी दरकिनार कर चयन किया गया है। अतः इस मामले की जाँच कर पुनः विधिसम्मत चयन कराने की माँग की गई है।
Comments are closed.