जमशेदपुर।


टाटा- आसनसोल रेल खंड मे चाण्डिल रेल स्टेशन के नजदीक पितकी रेलवे गेट के बेरियर को तोड़ते हुए इंडियन गैस के 10 चक्का ट्रक रेलवे ट्रेक पर चढ गई । इस कारण एक ग्रामीण घायल हो गया ।जिसे इलाज के लिए स्थानिय अस्पताल भेज दिया गया।
इस कारण कई घंटे अप डाउन रेललाईन कई घंटे बाधित रही।घटना के होने के बाद तुरत वहा पहुंची टाटा – दानापुर एक्सप्रेस के चालक ने इमरजैसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया नही तो ब़डी घटना घट सकती थी।वही रेल प्रशासन ने पीछे से आ रही श्रावणी मेलाजेसीडीह-टाटानगर एक्सप्रेसके नीमडीह स्टेशन पर रोक दिया है।रेलवे प्रशासन ट्रेक खाली कराने मे जुटा है।