गम्हरिया।


-जन सेवा समिति की ओर से कान्ड्रा स्थित एसकेजी मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर फलदार व छायादार करीब 21 पौधे लगाए गए। सर्वप्रथम मुख्य रुप से उपस्थित कान्ड्रा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सत्यदेव सिंह ने वृक्ष लगाकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे एक ओर जहाँ पर्यावरण संतुलन होगा वहीं दूसरी ओर वर्षों से हरियाली को तड़स रही कान्ड्रा एक बार फिर से लहलहा उठेगी। इस मौके पर समिति के संरक्षक मृत्युंजय बर्मन ने बताया कि समिति की ओर से कुल 50 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शेष पौधे सोमवार को लगाए जाएँगे। इस मौके पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।