सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने गम्हरिया में कम्युनिटी पुलिसिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


संवाददाता
जमशेदपुरः गम्हरिया स्थित टायो कॉलोनी रिक्रियेशन क्लब में सरायकेला खरसावां जिला पुलिस की ओर से कम्युनिटी पुलिसिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आरंभ हुआ. इस मौके पर एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा कि जनता का विश्वास जीतने बिना क्राईम कंट्रोल संभव नहीं है. बदलते दौर में पुलिस की भूमिका भी बदलनी चाहिए, बातचीत, लहजा, ईमानदारी, कर्त्व्य निष्ठा आदि के साथ काम करने की जरूरत है. जबतक जनता का विश्वास पुलिस पर नहीं जमेगा, तब तक कुछ नहीं हो सकता. हम आगे नहीं बढ़ सकते.
इस मौके पर एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ नरेश कुमार, गम्हरिया के थाना प्रभारी आदिकांत महतो, कांड्रा थाना प्रभारी ममता कुमारी, आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, आरआइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद समेत सरायकेला खरसावां जिला, पूर्वी सिंहभूम जिला तथा पश्चिम सिंहभूम के कई पदाधिकारियों ने शिरकत किया.