सरायकेला।जिले के चौका थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी के निकट बुधवार दोपहर तीन बजे जमशेदपुर से रांची की ओर जा रहा भारत पेट्रोलियम का एलपीजी टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद टैंकर से गैस रिसाव होने लगा। आसपास के क्षेत्रों में तेजी से गैस की गंध फैलने लगी। आसपास रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है। 1एसडीओ भगीरथ प्रसाद ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू करते हुए चौका-कांड्रा मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद करा दिया है। इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। घंटों वाहन फंसे रहे। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। घटनास्थल पर अफरा-तफरी की भी स्थिति बन गई। कोई बड़ी घटना न घटे, इसे ध्यान में रखकर एसडीओ ने मौके पर दमकल की गाड़ी और चौका पुलिस की तैनाती कर दी है। रातभर पुलिस के जवान निगरानी के लिए मौजूद रहेंगे। स्थानीय लोगों को टैंकर के निकट जाने पर भी रोक लगा दी गई है। घटनास्थल पर तैनात थाना प्रभारी ने कहा कि अंधेरा होने के कारण मौके से तत्काल टैंकर हटाना संभव नहीं है। क्योंकि टैंकर में एलपीजी है, जिसका रिसाव हो रहा है। ऐसी स्थिति में टैंकर हटाने के दौरान आग भी लग सकती है। तकनीकि विशेषज्ञ एवं वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है और गुरुवार सुबह वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। वैसे स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है।
Comments are closed.