गम्हरिया


—–
एक्सआईटीई काॅलेज, गम्हरिया में अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोयला काॅलेजिएट स्कूल की परामर्शदाता डाॅ0 पिंकी मेधा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मोके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को नैतिक मूल्यों को बरकरार रखकर व अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करने को कहा। इस मौके पर काॅलेज के प्राचार्य फादर जोसेफ सुरीन द्वारा बार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत, संगीत, नृत्य व लघु नाटकों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान उपस्थित जमशेदपुर डायसिस एजुकेशन सोसायटी के निदेशक फादर डेविड विनसेंट द्वारा संस्थान की बार्षिक पत्रिका जेवियर टाईम्स का विमोचन किया गया। इस मोके पर विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया। इस मोके पर जेवियर विद्यालय के प्राचार्य फादर कुरुविला, काॅलेज के डीन एच0 कैसल्टेन, फ्लेवियन टोप्नो, डाॅ0 सोनिया रियात, डाॅ0 पार्थप्रिय दास, निशिथ सिंह, लाल सिंह, नवल चैधरी, समेत सभी प्राध्यापक व काफी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।