समस्तीपुर-समस्तीपुर समेत 9 स्टेशन का मामला छाया रहा रेल मंडल में

118

 

समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
बिहार पटना भागलपुर मुजफ्फरपुर आरा बेगूसराय बिहारशरीफ बक्सर छपरा गोपालगंजहाजीपुर जहानाबाद सीवान गया औरंगाबादभभुआ नवादा सासाराम बांका अररिया कटिहारखगड़िया किशनगंज मधेपुरा मुंगेर पूर्णियासहरसा लखीसराय जमुई सुपौल दरभंगामधुबनी बगहा बेतिया मोतिहारी समस्तीपुरसीतामढ़ी

समस्तीपुर, सहरसा व मुजफ्फरपुर को यूनिक स्टेशन का दर्जा देने का भी प्रस्ताव पास-रेल मंडल समिति की बैठक में छाया रहा यात्री सुविधा का मुद्दा -सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्राधीन स्टेशनों की गिनायी समस्याएं -मंडल समिति की बैठक से गायब रहे कई आमंत्रित सांसद

समस्तीपुर।

रेल मंडल के नौ स्टेशनों को हाई मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा। यह प्रस्ताव समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल समिति की सोमवार को हुई बैठक में पारित किया गया। नौ स्टेशनों में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, जयनगर, सीतामढ़ी, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, सुपौल व पूर्णिया स्टेशन शामिल हैं। बैठक में समस्तीपुर, सहरसा व मुजफ्फरपुर को यूनिक स्टेशन का दर्जा देने का भी प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान नई ट्रेन चलाने, महापुरुषों के नाम पर स्टेशनों का नामाकरण करने सहित कई प्रस्ताव भी रखे गये। सोमवार को शहर के एक निजी होटल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने की। नई ट्रेन का दिया गया प्रस्ताव राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा। इसमें समस्तीपुर से सप्तक्रांति एक्सप्रेस के अलावे सप्ताह में एक दिन देहरादून एक्सप्रेस समस्तीपुर से, समस्तीपुर से गोरखपुर वाया नरकटियागंज होते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस, दरभंगा से टाटानगर, जयनगर गरीब रथ को प्रतिदिन करने का प्रस्ताव रखा गया।महापुरुषों के नाम से होगा स्टेशन सांसदों के प्रस्ताव पर अध्यक्ष ने कहा कि मंडन मिश्र, रामधारी सिंह दिनकर, भोला पासवान शास्त्री, विद्यापति जैसे अन्य महापुरुषों के नाम से भी स्टेशनों का नामकरण होना चाहिए। जयनगर से चलेगी दुरंतो एक्सप्रेस मंडल के जयनगर से दो दुरंतो एक्सप्रेस चलायी जायेगी। इसका प्रस्ताव जीएम को दिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि जयनगर से दरभंगा, समस्तीपुर, पटना होते हुये एवं दूसरी दुरंतो एक्सप्रेस जयनगर से सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज होते हुये चलाने का निर्णय लिया गया है। गोहाटी से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होकर चलाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। वहीं वैशाली को बरौनी-सहरसा-समस्तीपुर होते हुए चलाने का भी प्रस्ताव दिया गया। 18 जून को कार्य होगा पूरा सांसद पप्पू यादव ने बताया कि सहरसा-फारबिसगंज बड़ी लाइन का कार्य 18 जून को पूरा कर लिया जायेगा। अररिया-सुपौल रेलखंड पर भी बड़ी रेल लाइन का कार्य शुरू किया जायेगा। विहपुर से वीरपुर एवं बिहारी गंज से भीमनगर का सर्वे कराने व कुर्सेला-बिहारीगंज के बीच सर्वे कार्य के बाद कार्य शुरू कराने का भी मुद्दा उठाया गया। सांसद ने कहा कि रेलवे में पैसे की कोई कमी नहीं है। केवल इच्छा शक्ति का अभाव है। अधिकारी सांसदों के फोन व पत्र कर रिस्पांस लें।सभी स्टेशनों पर हो जानकी एक्सप्रेस का ठहरावसांसद नित्यानंद राय ने रोसड़ा रेलखंड पर डीएमयू ट्रेन चलाने एवं सभी स्टेशनों पर जानकी एक्सप्रेस के ठहराव का प्रस्ताव दिया। इससे पूर्व जीएम डीके गायेन व डीआरएम आरके जैन ने आगत सांसदों का स्वागत किया। इस दौरान सभी सांसदों को चादर व बुके देकर सम्मानित किया गया। इन सांसदों ने लिया हिस्सासांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, सांसद अजय निषाद, सतीश चंद्र दूबे, वीरेंद्र चौधरी, रामकुमार शर्मा, रामा देवी, संजय जायसवाल, डॉ. अनिल कुमार सहनी, नित्यानंद राय, रामचंद्र पासवान व संतोष कुमार शामिल थे। जबकि आमंत्रित नौ सांसद बैठक से गायब रहे।डीआरएम ने गिनायी उपलब्धिडीआरएम आरके जैन ने मंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समस्तीपुर जिले में पहली बार सन 1875 में दलसिंहसराय से दरभंगा के लिये ट्रेन चलायी गयी थी। इसके बाद बड़ी रेल लाइन बनने के बाद पहली बार 1975 में समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के बीच ट्रेन चलायी गयी थी। तब से अब तक समस्तीपुर रेल मंडल प्रतिदिन एक नई ऊंचाई को छू रहा है। इधर, एडीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने मंडल की उपलब्धियों का ब्योरा रखा। उन्होंने बताया कि टिकट चेकिंग मामले में मंडल ने सर्वाधिक आय देकर नया मुकाम हासिल किया है। मंडल के विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। गंभीर मरीजों का आरक्षण करें सुनिश्चितराज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने एचओ कोटा में गड़बड़ी के मुद्दे को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित को जब एचओ कोटा का लाभ नहीं मिलता तो कोटा कहां जाता है। इसे गंभीरता से लेते हुए सांसद सह समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि कोई वीआईपी का रिजर्वेशन हो या ना हो लेकिन कैंसर, किडनी, हर्ट, ब्रेन हैंब्रेज जैसे मरीजों का आरक्षण हर हाल में सुनिश्चित करें। जेनरल टिकट काटने की तय हो सीमा सांसदों ने यात्रियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अधिक जेनरल टिकट काटने पर रोक लगाने की मांग की। सांसदों ने कहा कि जब ट्रेन में कोच व बर्थ लिमिट है तो फिर अधिक टिकट क्यों काटा जाता है। इससे यात्रियों को शौचालय में बंद होकर यात्रा करनी होती है। इसके लिये सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की संख्या बढ़ाये अन्यथा जेनरल टिकट की बुकिंग बंद कर दें। ट्रेन से लेकर प्लेटफार्म तक सुनिश्चित हो स्वच्छतासमिति के अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव उन्होंने कहा कि समस्तीपुर मंडल में अधिकारियों के ईमानदार प्रयास से यात्री सुविधा में विकास हुआ है। रेलवे का समुचित विकास हो इसके लिए अधिकारी भी सांसदों की भावना व विश्वास पर खरा उतरेंं। अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे के विकास व यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। यात्रियों का पैसा यात्रियों की सुविधा पर खर्च करें। पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन, ट्रेन से लेकर प्लेटफार्म तक पर इसका अभाव दिखता है। यात्रियों की सुरक्षा व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री में कोई समझौता नहीं होगा। गर्मी का मौसम है, इसलिए सभी स्टेशनों पर वाटर कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि यात्री ठंडा पानी पी सके। वहीं प्रत्येक स्टेशनों पर महिला प्रतीक्षालय बनवाना भी सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान उन्होंने मुक्तापुर में आरओबी निर्माण का प्रस्ताव दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More