जमशेदपुर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अब निजी क्षेत्र की कंपनियों-प्रतिष्ठानों में अनुसूचित जाति, जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग रखी है। झारखंड प्रदेश युवा राजद के महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इसके लिए सोमवार को पूर्वी सिंहभूम, उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा, जबकि 23 फरवरी को मानगो पुल के पास स्थित गांधी घाट में सभी जातिगत संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी। इस मांग से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया गया है। उनकी मांग में निजी कंपनियों में आरक्षण के अलावा आबादी के आधार पर सरकारी नौकरी में आरक्षण देने, झारखंड में परिसीमन लागू करने, सभी आरक्षित श्रेणी के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, टाटा लीज से बाहर हो चुके करीब 100 से अधिक बस्तियों को मालिकाना हक देने आदि मांग शामिल है। गांधी घाट में हुई प्रेस वार्ता में प्रदेश राजद के उपाध्यक्ष राधे प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष अंबिका बनर्जी, एकराम खान, ओमप्रकाश भगत, संजीव प्रभाकर, ओमप्रकाश सिंह, अब्बास अंसारी, रवींद्रनाथ साह, शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.