जमशेदपुरः सरायकेला में पिछले दिनो तबरेज अंसारी के हत्या को लेकर बुधवार को राज भवन के सामने मुस्लिम और समाजिक संगठनो ने धरना दिया और सीबीआई जांच करने की मांग की ।धरना से पहले सैकडो लोगों ने जयपाल सिंह स्टेडियम से जुलुस निकाला था धरना मे कई संगठन के अलावा कांग्रेस जेवीएम राजद जेएमएम और वामदल के कई नेताओं ने भी हिस्सा लिया और के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की ।
क्या है मामला : सरायकेला थाना के धातकीडीह मे रहने वाले तबरेज अंसारी को लोंगो ने चोरी के आरोप मे पकड लिया था और पीटाई कर दी थी और जबरन जय श्री राम के नारे भी लगवाये गुस्साये लोंगो ने पीटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था
दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने बिना ईलाज के ही जेल में बन्द कर दिया था जिस कारण उसकी मौत हो गई
Prev Post
Comments are closed.