रांची।
आरक्षण अधिकार मोर्चा के आह्वान पर आज शहीद निर्मल महतो चौक पर युवा क्रांतिकारी छात्र नेता मोर्चा मुखिया अजय चौधरी के नेतृत्व में
सरकार के JPSC , JSSC, शिक्षक , आदि नियुक्तियों में झारखंड विरोधी नीतियों के खिलाफ छात्रों में ज़ोरदार आक्रोश के साथ “छात्र उलगुलान” का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने रांची के जेल चौक से लालपुर और मेन रोड की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जतायी, विरोध और आक्रोश दर्ज किया। इस मौके पर अजय चौधरी ने कहा कि झारखंड की नौकरी में स्थानीय युवाओं को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए। अजय चौधरी ने कहा कि यहां की नौकरी दूसरे राज्य के लोगों को सरकार दे रही है। झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भी सड़क जाम कर रहे विद्यार्थियों ने जमकर राज्य की रघुबर सरकार को कोसा,साथ ही दावा किया कि झारखंड के विद्यार्थियों की उपेक्षा अपने ही राज्य में की जा रही है। उन्हें रोजगार के उचित अवसर नहीं दिये जा रहे है। आगे अजय चौधरी ने कहा कि पूर्व के आंदोलन} में पुलिस के गोली से विकलांग छात्र मानस रंजन साहू को रघुबर सरकार सीधी नियुक्ति देते हुए उसे आर्थिक सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपये दिए जाने के साथ ही छात्रों पर किये गए फर्जी केस को वापस लेकर पूर्व के शांतिपूर्ण आंदोलन में छात्रों पर लाठीचार्ज एवम गोली चलानेवाले अधिकारियों को अबिलम्ब बर्खास्त करे । तीखी धूप होने के बावजूद लगभग 5000 की भारी संख्या में जेल रोड के पास आक्रोशित विद्यार्थी अपनी मांगों के समर्थन में बैठ गये। प्रदर्शन वह नारेबाजी करने लगे। सड़क जाम की वजह से स्कूल की बसें और आमलोग भी काफी समय तक वहां फंसे रहे। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। इसमे आदिवासी छात्र नेता शुशील उरांव , दिलीप कुमार ,रूपेश कुमार वेद प्रकाश यादव सन्तोष महतो आदि छात्र शामिल है ।
Comments are closed.