मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. पल्लम राजू ने कापीराइट कार्यालय के प्रतीक चिन्ह और वेब पोर्टल की शुरूआत की
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. एम. एम. पल्लम राजू ने आज नई दिल्ली में कॉपीराइट पंजीकरण के लिए ई-फाइलिंग सुविधा के साथ कापीराइट कार्यालय के प्रतीक चिन्ह और वेब पोर्टल की शुरूआत की। मंत्रालय की वेबसाइट के आइपीआर चेयर्स की भी शुरूआत की गई। इस अवसर पर डॉ. राजू ने कहा कि लेखकों, कलाकारों और विभिन्न कार्यों के रचनाकारों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पृथक कॉपीराइट कार्यालय और एक स्थाई कॉपीराइट बोर्ड स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कॉपीराइट कार्यालय के लिए एक अलग प्रतीक चिन्ह होने से इसकी अलग पहचान बन सकेगी और लोगों के साथ विशिष्ट संबंध स्थापित हो सकेगा। इस वेब पोर्टल में ई-फाइलिंग की सुविधा है और यह अधिक प्रभावकारी तरीके से जन सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक प्रमुख कदम होगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने ऑनलाइन खोज सुविधा की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि 1958 से अब तक के पंजीकृत कार्यों का विवरण देखा जा सके इससे अनावश्यक खर्च को खत्म करने में मदद मिलेगी और कॉपीराइट रजिस्टर की तलाश में दिल्ली कार्यालय में आने के लिए लंबे सफर में खर्च होने वाले समय की बचत होगी। उच्च शिक्षा सचिव श्री अशोक ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद थे।
Comments are closed.