राजकुमार झा
मधुबनी ।


पंडौल थानाक्षेत्र के बलहा में ट्रक से कुचल कर एक युवक की मौत हो गई | मौत के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सकरी मधुबनी मुख्य सड़क जाम कर मृर्तक को बीस लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे जिसके बाद सदर एसडीओ व डीएसपी के पहुँचने के बाद ही जाम हटा| मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया | घटना स्थल पर मिली जानकारी के अनुसार अरेर निवासी राम सागर के पुत्र सूरज कुमार सहनी के मैट्रिक का परीक्षा केंद्र पंडौल ब्रहमोत्र स्थित बालिका उच्च विद्यालय में था जिसके लिये छात्र के होने वाले बहनोई जीतन सहनी 34 वर्ष पिता दिलीप सहनी ग्राम नरकटिया बासोपट्टी के साथ घर से अपने काले उज्ले रंग के पल्सर एमएच 03 सीसी 0994 से पंडौल के लिए निकाला था | पंडौल थाना क्षेत्र के बलहा में पंडौल की ओर से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई जिसके बाद बाइक चालक जीतन सहनी की ट्रक रौंदता चला गया जबकि दूसरा बाइक सवार छात्र घायल हो गया | घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक को भी पकड़ लिया तथा ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि ट्रक चालक भागने में कामयाब हो गया | जानकारी के अनुसार मृतक का छेका हो चूका था तथा 23 अप्रैल को शादी होनी थी | वही मृतक पांच बहन का एकलौता भाई था वही मृतक की होने वाली पत्नी भी मैट्रिक की परीक्षा दे रही है | दुर्घटना के बाद लोगों ने मधुबनी सड़क को जाम कर पीड़ित परिवार को मुआवजा के तौर पर बीस लाख की मांग कर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे | सड़क जाम के चार घंटे बाद दल बल के साथ पहुंचे सदर एसडीओ शाहिद परवेज़ व सदर डीएसपी कुमार इन्द्र प्रकाश ने काफी प्रयास के बाद भी शव के साथ सड़क पर बैठी महिलाये हटने का नाम नहीं ले रही थी | स्थानीय प्रमुख आशा देवी,उपमुखिया हिरा लाल दास,संजय सहनी व एसएफआई के नगर सचिव जिवछ कुमार के काफी मान मनोवल के बाद महिलाओं को हटाया गया | पीड़ित परिवार को तत्काल 23 हज़ार की राशी दी गई जबकि अन्य सरकारी लाभ के लिए एसडीओ की ओर से आश्वासन दिया गया | इस बिच बीडीओ विभु विवेक,सीओ राजीव रंजन, पंडौल थाना अध्यक्ष अनिल कुमार के इलावा सकरी थानाध्यक्ष एसएन गुप्ता, व नगर थाना से भी पुलिस मौजूद रही |