बी जे एन एन ,व्यूरो,जमशेदपुर
टाटा मोटर्स के ए जी एम ब्रजेश सहाय की हत्या के मामले मैं जमशेदपुर पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली हैं इस मामले में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ए बी लाल और प्रवक्ता कैप्टन पी जे सिंह ने जमशेदपुर के एस एस पी अमोल बी होमकर से मुलाकात की और ब्रजेश सहाय के हत्यारो को जल्द ग्रिफ्तारी की मांग की हैं। गौरतलब हैं की शनिबार के देर रात टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह के समीप ब्रजेश सहाय की हत्या अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर कर दी

