बोकारो।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को शुद्ध जल पाईपलाईन के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार कृतसंकल्पित है तथा इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2020 तक राज्य की 50 प्रतिषत आबादी को पाईपलाईन के माध्यम से पेयजलापूर्ति की जाय। वे आज बोकारो के पेटरवार प्लस टू हाईस्कूल में पेटरवार-कसमार ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि मार्च 2015 तक मात्र 12 प्रतिशत आबादी पाईप जलापूर्ति से आच्छादित थी जो मार्च 2017 में बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को प्रत्येक आबादी तक पहुँचाने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सतत् प्रयासरत है। उसी क्रम में 5869.8 लाख की लागत से करीब 72,000 आबादी के आच्छादन हेतु बोकारो जिले में पेटरवार ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास हो चुका है। उन्होंने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग है और ये दोनों ही कार्यक्रम हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 तक जिले के सभी सतही जलस्रोतों जैसे डैम, नदी इत्यादि की मैपिंग को पूरा कर, तद्नुरूप निकटवर्ती ग्रामों, टोलों में सतही जल आधारित योजनाओं का डी0पी0आर0 तैयार कर उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप क्रियान्वयन हेतु एक रणनीति तैयार की गई है जिसमें भूमिगत जलश्रोतों का उपयोग न्यूनतम करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि भूमिगत जल का उपयोग हम सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में करेंगे जहां सतही जल स्रोत्र उपलब्ध नहीं होगा। इस रणनीति पर भी हमारी सरकार काम कर रही है।
Comments are closed.