रवि कुमार झा.जमशेदपुर,1 सितंबर
बिरसानगर थाना क्षेत्र में मोहरदा में बिजली के पोल गाङने के एवज में पैसा मांगने के आरोप में गुस्साए ग्रामीणो में जे ई की जमकर पिटाई कर दी . बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।फिलहाल जे ई के बयान पर बिरसानगर थाना मे अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया ।
घटना के सबंध में बताया जाता हैं कि बिरसानगर थाना के मोहरदा में सङक के किनारे बिजली का पोल ट्रक के धक्के से गिर गया जिससे उस क्षेंत्र में बिजली गुल हो गई।पोल गिरने की सुचना पर जे ई राधा मोहन वहाँ पहुँचे और बिजली पोल लगाने के एवज में कुछ पैसा की मांग करने लगे इस बात को लेकर ग्रामीणो और जेई में बहस हो गई और ग्रामीणो ने जमकर जे ई को पीट दिया इस बात की सुचना पर बिरसानगर थाना पहूँची और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणो को जेई को छोङा।
वही इस मामले में जे ई ने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए गए वो बिल्कुल गलत है।उन्होने किसी से कोई पैसा नही मांगा है।

