बीजेएनएन व्यूरों जमशेदपुर 28 फरवरी
जिला पार्ष़द सुनीता साह के द्वरा बीआरजीएफ मद से 500 फीट पीसीसी सङक का निर्माण कार्य का मामला अब उपायुक्त के दरबार पहुँच गया ।इस मामले को लेकर शुक्रवार को गोविदपुर निवासीयों ने एक प्रतिनिधी मंडल उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मुलाकात की और सङक के निर्माण में हो रही अनियमीतता की शिकायत की ।ज्ञापम में कहा गया है कि जिला पार्ष़द सुनीता साह के द्वरा बीआरजीएफ मद से 500 फीट पीसीसी सङक का निर्माण कार्य हो रहा है उसमें घोर अनियमीतता बरती जा रही हैं ।जहाँ सङक की चौङाई 30 फीट होनी चाहिए वहां पर मात्र सङक की चौङाई 15 फीट ऱखी गई हैं।इस लिए उपायुक्त से मांग की जाती है कि उपायुक्त इस मामले को अपने संज्ञान में ले ।और ठिकेदार पर उचित कारवाई करे ।

