पाकुड़- (लिट्टीपाड़ा)


विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को पूर्व मंत्री साईमन मरांडी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो सेट में अपना नामांकन परचा अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. पूर्व मंत्री श्री मरांडी साधारण तौर पर अपने प्रस्तावक व कुछ कार्यकर्ताओं के साथ करीब ढाई बजे अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इससे पूर्व आज ही उन्होंने नामांकन परचा की खरीददारी की. साथ ही नामांकन परचा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल करने के पश्चात वे लिट्टीपाड़ा जन चेतना सभा के लिए रवाना हो गये.