*करंट लगने से दो मवेशी की मौत*
पलामू।पांकी : प्रखंड के हेड़ूम गरिहारा के समीप शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से दो बैलों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जसपुर निवासी परमेश्वर परहिय व राजेश सिंह खेरवार अपने-अपने बैलों को चरावाही के लिए हेड़ूम गरिहारा के समीप ले गए थे। जहां पहले से 11 हजार वोल्ट का बिजली का खम्बा पहले से ही जर्जर था जर्जर के कारन खम्बा अचनक टूट कर गिरा गया जिससे दो बैल बिजली के चपेट में आगये। दोनों बैलों की कीमत लगभग 25 हजार रुपए बताई जा रही है। इसकी जानकारी बिजली विभाग को दे दी गई। इसके बाद बिजली कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर तार को दुरस्त करने में जुट गए हैं।
Next Post
Comments are closed.