पलामू- चोरी की गई ऑटो जब्त, छह लोग गिरफ्तार

107
AD POST

मेदिनीनगर।

AD POST

शहर थाना रोड स्थित अंबेडकरणपार्क के पास से चोरी गई ऑटो को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी में संलिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से पूर्व में चोरी गई तीन मोटरसाइकिल भी मिली है। गिरफ्तार आरोपियों में जेलहाता निवासी धनंजय कुमार अग्रवाल, हमीदगंज निवासी विक्की चंद्रवंशी, बजराहा गांव निवासी राहुल कुमार ठाकुर, सूदना क्षेत्र के निमिया गांव निवासी रोहित कुमार चंद्रवंशी, सोनू पासवान व सुनील विश्वकर्मा उर्फ आकाश विश्वकर्मा का नाम शामिल है। इस बाबत पलामू के एसपी इंद्रजीत महता ने गुरुवार की शाम शहर थाना में संवाददाताओं से बातचीत की। इसमें विस्तार से जानकारी दी। बताया कि 11 अप्रैल की रात डॉ. अंबेडकर पार्क के निकट से ऑटो चोरी हो गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर जेलहाता निवासी धनंजय कुमार अग्रवाल के घर के पास से ऑटो बरामद किया। एसपी ने बताया कि आरोपियों के यहां ऑटो का दोनों चक्का, रिम, बैटरी एवं डीवीडी इत्यादि खोल कर रखा गया था। आरोपी ऑटो के पा‌र्ट्स को अलग-अलग कर बेचते थे। शेष बाडी को कबाड़ा में बेच देते थे। इसे सुनील विश्वकर्मा बेचवाता था। ऑटो के सारे पा‌र्ट्स संबंधित आरोपी घर में छुपा कर रखते थे। पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है। बताया कि गिरफ्तार इन चोरों की निशानदेही पर पूर्व में चोरी गई तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। इसमें एक हीरो होंडा स्प्लेंडर, टीवीएस स्पो‌र्ट्स व पैशन प्रो मोटरसाइकिल शामिल है। एसपी ने बताया कि आरोपी राहुल ठाकुर व धनंजय अग्रवाल इस पूरी घटना के मुख्य सरगना है। दोनों पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। राहुल ने अपने स्वीकारीय बयान में बताया कि वह सोनू पासवान के साथ मिलकर लाल कोटा व एलआइसी बि¨ल्डग के पास से दो मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसमें एक पैशन प्रो व दूसरा हीरो हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल शामिल है। कहा कि जब कोई भी व्यक्ति सब्जी लेने आता था सोनू उसके पीछे लग जाता था और मौका मिलते ही मास्टर की से मोटरसाइकिल उड़ा ले जाते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिल बेचने के लिए वे लोग सुनील विश्वकर्मा व आकाश विश्वकर्मा को देते थे। राहुल ठाकुर की निशानदेही पर सोनू पासवान और सुनील विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल सतबरवा एवं शहर के बेलवाटिकर से बरामद किया गया है। चोरी की गई मोटरसाइकिल को यह कम कीमत में छात्रों या अन्य लोगों को बेच दिया करते थे। दोनों मोटरसाइकिल शहर थाना कांड संख्या 331 व 325, 2016 से संबंधित है । इस तरह एक बड़ा वाहन चोर गिरोह का नेटवर्क का खुलासा हुआ है। इस ग्रुप में अभी और लोगों के नाम सामने आने बाकी है। एसपी ने शहरवासियों को आगाह किया कि लोग कम कीमत वाली चीजे के प्रति ज्यादा आकर्षित नहीं हो। पहले उसका सत्यापन कर लें। मौके पर डीएसपी प्रेमनाथ, पुलिस इंस्पेक्टर जेपी ¨सह,शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय के अलावे गिरफ्तारी टीम में सदर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर ¨सह, अवर निरीक्षक कुलेश्वर प्रसाद रजक अभय कुमार त्रिपाठी, टाइगर मोबाइल समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

??????????

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More