संवाददाता,जमशेदपुर.04 जनवरी
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ-2015 के दूसरे दिन नेत्र रोगियों की जांच के साथ साथ ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सम्पन्न हुआ। 3 से 6 जनवरी तक चलने वाले इस चार दिवसीय इस नेत्र ज्योति महायज्ञ-2015 के दूसरे दिन जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी, सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके तीस सदस्यीय चिकित्सीय टीम ने 160 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सम्पन्न किया। आज ऑपरेशन कार्य से पूर्व नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 230 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच किया तथा 120 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन योग्य पाया गया, जिसमें से 50 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन इस शिविर में करने हेतु भर्ती लिया गया तथा अन्य नेत्र रोगियों का ऑपरेशन 9 से 11 जनवरी को आयोजित नेत्र शिविर में किया जायेगा। ऑपरेशन सत्र के दौरान उपस्थित रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि कल सोमवार को 170 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन की तैयारी की गयी है। उन्होने बताया कि 6 जनवरी को विदाई समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की विदाई दोपहर 2 बजे शिविर स्थल बागबेड़ा थाना चैक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में की जायेगी।
Comments are closed.