बीजेएनएन व्यूरो ,जमशेदपुर.03 मार्च
महामानव जे.एन. टाटा के 175वीं जयंती पर 1 से 3 मार्च आयोजित नेत्र शिविर का समापन आज नेत्र रोगियों के विदाई के साथ हो गया, टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल एवं टाटा स्टील के सहयोग से आयोजित इस नेत्र शिविर के समापन पर आज नेत्र रोगियों की अंतिम जांच की गयी तथा उन्हें आवश्यक दवा एवं चश्मा प्रदान किया गया, इस अवसर पर जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी ने नेत्र रोगियों की अंतिम जांच किया तथा बताया कि सभी का ऑपरेशन सफल रहा है, उन्होने नेत्र रोगियों को आंखों को सुरक्षित रखने के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान किया। रेड क्रॉस का अगला नेत्र शिविर 8 से 10 मार्च तक समाजसेवी श्री एम.पी. झा द्वारा उनकी धर्मपत्नी स्व. मृणालिनी झा तथा पुत्री स्व. पल्लवी झा के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।
Prev Post
Next Post
Comments are closed.