राजकुमार, धनबा


– बीती रात चोरों ने धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुस्मा इलाके में एक बैटरी के थोक विक्रेता के दुकान की शटर गैस कटर से काट कर लगभग दो लाख रुपये की बैटरी इन्वर्टर और नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया । घटना की जानकारी दुकानदार को रात के डेढ़ बजे ही मिली उसके बाद दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी लेकिन सुबह के दस बजे तक पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची थी ।