झारखंड – मे होगी 804 ग्रामीण डाक सेवको की बहाली

0 304
AD POST

रांची – राज्य मे 804 पदो पर बहाली के लिए तैयारी हो चुकी है 13 जून से आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है दो पदो के लिए आवेदन किया जा सकता है इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट पर जा कर चाहे तो एबीपीम और बीपीएम के लिए आवेदन कर सकते है

आवेदन करने के लिए आवेदक का 10वी . मे गणित और अँग्रेजी विषय मे पास होना अति जरूरी है तभी वो आवेदन के योग्य माने जाएंगे इसमे उम्र सीमा भी काफी अच्छी है 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है ओबीसी को उम्र मे तीन तथा एससी -एसटी उम्मीदवार को 5 वर्ष की छुट होगी ।

इसमे स्थानिये उम्मीदवारों का नौकरी हासिल करने का सपना पूरा होगा इसके ऊपर मेल सर्विस की भी ज़िम्मेदारी होगी झारखंड पोस्टल सर्किल ने सात डिवीजन मे भर्ती निकली है

आवेदन और सेलेक्सन –इन पदो पर आवेदन करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों का चयन 10 वी ॰ के अंको के आधार पर किया जाएगा साथ ही उन्हे स्थानिये भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए ।

स्थान              पद        

धनवाद      –    51

AD POST

गिरिडीह     –   33

हजारीबाग    -159

पलामू   –    161

रांची   –    113

संताल परगना  – 293

सिंहभूम  –  139             आवेदन की अंतिम तारीख  – 12 जुलाई

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:53