संवाददाता जामताड़ा


जामताड़ा के मिहिजाम थाना के कानगोई में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी का पुतला फुका और जम कर नारेबाजी की है। आक्रोषित ग्रामीणों ने रुपनारायणपुर जामताड़ा मार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम रखा। ग्रामीणों के अनुसार मिहिजाम फेरो एल्वॉयज कारखाना से बेकार पत्थर निकलता है। जिसे हाईवा से ढोया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस और थाना प्रभारी पर अवैध वसूली करने और आम जनता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
लगातार हो रहे ढुलाई के कारण क्षमता से वजन सहने वाले ग्रामीण सड़क जगह जगह टुट गई है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। उस पर ट्रांसपोर्टर ने गांव के पुराने काली मंदिर को बनाने का भरोसा दिया। जिसे पुरा नहीं किया । लिहाजा ग्रामीणों ने पत्थर भरे दर्जनों हाईवा को रोक दिया। इसी दौरान ट्रांसपोर्टर के बुलावे पर मौके पर पुलिस पहुँची और पहुँचते ही बल प्रयोग कर दिया। जिससे कई युवक जख्मी हो गये।
पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग गोलबंद होने लगे. उसके बाद विरोध में सड़क पर उतर लोगों ने ढोल नगाड़ा बजाने लगे और मार्ग अवरुद्ध कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गये। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई और थाना प्रभारी का पुतला फुका गया। थाना प्रभारी चोर है, प्रत्येक गाड़ी से पुलिस 200 और कोयला ट्रक से 1000 रुपया वसुलता है की तक्खती लगे पुतला को ग्रामीणों ने फुका।