संवाददाता जामताड़ा
जिला क्रिकेट एशोसिएसन की ओर से जामताड़ा में इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन एसपी नागेंद्र चैधरी और जनहित विकास फाउंडेशन के सचिव महफूज आलम ने की। टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा ले रही है। उद्घाटन मैच जामताड़ा और धनबाद के बीच खेला गया है। जिसमें जामताड़ा की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की।
जिला क्रिकेट संघ की ओर आयोजित मैच का पहले मुकाबले में जामताड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए धनबाद की टीम 84 रन पर हीं सिमट गई। खेल के दौरान जामताड़ा टीम की ओर से तरुण ने छह विकेट लिए जबकि रमेश ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 58 रन बनाए। मैन आॅफ द मैच तरुण घोषित हुआ।
Comments are closed.