संवाददाता जामताड़ा .23 जनवरी


नाला थाना पुलिस ने हत्या और बलात्कार के मामले में चार गिरफ्तार कर जेल वेज दिया है. घटना गत नवंबर माह २०१४ की है. थाना क्षेत्र के हाशिया पत्थर गाओं में धान के खेत से महिला का शव बरामद किया गया थ. महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थि. इसी मामले में पुलिस को सफलता मिली है.