राहूल राज
जहानाबाद
शकुराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरापटी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक 72वर्षीय वृद्ध रामचन्द्र यादव की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामचंद्र यादव का अपने गोतिया से पिछले कई दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था. शुक्रवार के दिन करीब ढ़ाई बजे विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आपस में भीड़ गये और दोनों तरह से जमकर ईंट पत्थर से पथराव हुआ. जिसमे रामचंद्र यादव की सर में चोट लग गयी. जिन्हें आनन फानन में शकुराबाद प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी.
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर अंजनी यादव एवं उनके सहयोगियों ने लाठी डंडे से पीटपीट कर मार डाला. इधर शकूराबाद थानाध्यक्ष रविंद्र यादव ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्ज़े में कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों से फर्द बयान लिया गया है और इस मामले में एक आरोपी अंजनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
Comments are closed.