जमशेदपुर- JVM  मे कई सदस्य शामील हुए

82

जमशेदपुर।

 

बारीडीह गोलचक्कर मे युवा मोर्चा द्वारा मिलन समारोह मे काफी संख्या मे युवा पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया ।       झारखंड विकास मोर्चा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह ने  जिला कमेटी का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष के रूप मे विद्युत साव के नाम की घोषणा की ।

जेवीएम जिलाध्यक्ष अध्यक्ष बबूआ सिंह ने अपने संबोधन मे कहा दिनांक 3 मई 10 बजे से जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के  अध्यक्षता मे केंद्रीय कार्यसमिती की बैठक विधान सभागृह मे बुलाई गई है । बैठक मे सीएनटी & एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध , भूमि अधिग्रहण के विरोध में एवं जेवीएम विधायक दल के नेता  प्रदीप यादव के गिरफ्तारी के विरोध मे  झारखंड सरकार के दमनात्मक नीति के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी । साथ ही बैठक मे जमशेदपुर महानगर शराब बंदी की मांग को लेकर जमशेदपुर के धरती से बड़ी आन्दोलन की संख नाद की मांग बाबूलाल मरांडी से की जाएगी ।

बबूआ सिंह ने कहा जनहित के आन्दोलन मे जेवीएम एक डेग भी पीछे नही हटेगी  जेल जाने के लिए भी  तैयार रहेगी ।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से झारखंड विकास मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव  अभय सिंह , जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव, ताराचंद कालिंदी, पप्पू सिंह, सत्येंद्र पासवान, दिलीप पांडेय गुड्डू सिंह, भूषण दीक्षित, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More