जमशेदपुर। 04 अप्रैल( हि,स.)
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 468वां नेत्र शिविर टाटा पिगमेन्टस लि. के संयोजन में 8 से 10 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक वर्ष की भांति टाटा पिगमेन्टस लि. को वर्ष के शुरुआती सप्ताह में नेत्र शिविर के आयोजन के साथ वर्ष भर में चार से पांच नेत्र शिविरों का आयोजन रेड क्रॉस के सहयोग से कर गरीब जरूरतमंद नेत्र रोगियों के आंखों को पुनः रौशनी प्रदान करने का प्रयास अपने सामाजिक दायित्व की भावना के साथ करती है। 8 अप्रैल से आयोजित हो रहे नेत्र शिविर में 8 अप्रैल को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा की जायेगी तथा 9 अप्रैल को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में की जायेगी। रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने समाज के जागरुक नागरिकों से आग्रह किया कि वे नेत्र शिविर में जरूरतमंद नेत्र रोगियों को भेजकर उनकी आंखों में पुनः रौशनी लाने में सहयोग करें।
Prev Post
Comments are closed.