जमशेदपुर।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आज सिविल सर्जन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सिविल सर्जन ने उपस्थित पदाधिकारियों को संस्थागत प्रसव को बढावा देने का निर्देश दिया। ग्राम स्वराज अभियान के तहत् 11 सितंबर से विशेष टीकाकरण का अभियान चलाया गया था जिसमें अपेक्षानुरूप सफलता नहीं मिलने पर सिविल सर्जन द्वारा पुनः इस कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का निबंधन शतप्रतिशत करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी जन्मजात शिशु का लगातार 6 माह तक वजन करने का निर्देश दिया साथ ही नियमित टीकाकरण करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सरकारी योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। वहीं पोषण के क्षेत्र में जिले के प्रर्दशन को और बेहतर करने का निर्देश भी सिविल सर्जन ने उपस्थित पदाधिकारियों को दिया।
बैठक में प्रोगाम पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, डीपीएम, डीएसडब्लयूओ, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.