जमशेदपुर।
रविवार को स्वर्ण रेख बर्निंग घाट मैं चौथे फर्नेस की शुरुआत हुई इस मौके पर शिलापट्ट का अनावरण श्रीमती अल्पना भट्टाचार्य नहीं किया। इस मौके पर बर्निंग घाट कमेटी के अध्यक्ष सामल चौधरी सचिव सुजीत राय सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह चेयरमैन हरनेक सिंह मुख्तार सिंह कुलविंदर सिंह अरुण सेन अजय चक्रवर्ती अजीत चक्रवर्ती अरुण दादा गौतम मुखर्जी व अन्य उपस्थित थे। सुजीत राय ने बताया कि यह फर्नेस शनिवार दोपहर 1:00 बजे से चालू रखा गया है अब रविवार से इस पर पार्थिव शरीर का दाह संस्कार हो सकेगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बर्निंग घाट की दो फर्निश का मरम्मत बारी-बारी किया जाना है उनके अनुसार अब दाहसंस्कार में नगर वासियों को परेशानी नहीं होगी इस मौके पर बरनी घाट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी इस मौके पर उपस्थित थे।