जमशेदपुर—रेल बजट मे कई ट्रेनो की उम्मीद है सिहंभूम चैंबर ऑफ कार्मस को

69

 

संवाददाता,जमशेदपुर,18 फरवरी

वर्ष 2015-16 को होने वाले रेल बजट मे सिहभुम चैबंऱ ऑफ  कॉर्मस को रेल मंत्री सुरेश प्रभु से काफी उम्मीदे है इस मामले मे सिहभूम चैंबर ऑफ कार्मस ने  जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो के माध्यम से रेल मंत्री सुरेश प्रभू के नाम एक ज्ञापन सौपा है.

ज्ञापन मे कहा गया है कि टाटानगर स्टेशन रेल के लिए काफी महत्वपुर्ण स्थान रखता है ,माल ढुलाई सबसे अधिक राजस्व देता है ।लेकिन यात्री सेवा के रुप मे नगण्य है.

चैबंर के मांग के अनुसार टाटानगर से जोघपुर या जयपुर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन,टाटा- हावङा ए सी सुपरफास्ट ट्रेन,टाटानगर रांची इन्टरसिटी एक्सप्रेस ,बोकारो से भिलाई भाया टाटानगर .और पुरी –नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार राजस्थान तक करने की मांग प्रमुख है ।

इसके अलावे हावङा से चलकर मुबई और पुणे को जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस मे टाटनगर स्टेशन में बोंडिग की व्यवस्था करने.टाटा-यंशवतपुर एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह मे चार दिन,सर्पकक्रातीं एक्सप्रेस प्रतिदीन करने और सभी लंबी दुरी की ट्रेनो मे पैट्री कार की व्यवस्था किया  जाए।

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉर्मस अध्यक्ष सुरेश सथालिया ने कहा कि अगर रेल प्रशासन नई ट्रेनो चलाने मे असर्मथ है तो हावङा से खुलनेवाली कोलकोता बिकानेर प्रताप एक्सप्रेस  ,पुरी जोधपुर एक्सप्रेस ,सियालदाह- उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस ,पुरी – बीकानेर को मार्ग बदलकर टाटानगर ले जाया जाए जिससे राजस्थान मे रहने वाले लाखो लोगो को काफी सुविघा होगी।

और क्या क्या है प्रमुख मांग

1 हावङा-दीधा दुरंतो के रैक को टाटानगर –हावङा दुरतो के रुप मे उपयोग किया जाए.

2 टाटानगर –एलप्पी एक्सप्रेस को  मे रैक के बढाया जाए।

3.सभी महत्वपुर्ण ट्रेनो मे ए सी बोगिया बढाया जाए

4.टाटानगर स्टेशन मे मल्टी लेबल पार्किंग की व्यवस्था की जाए

5.टाटानगर –कांड्रा –नामकुन- रांची रेलवे लाईन की सर्वेक्षण किया जाए.

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More