जमशेदपुर।


मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विद्युत बरन महतो के प्रयास से जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।इस सम्बन्ध में आज सांसद श्री महतो ने मुख्यमंत्री से रांची जाकर मुलाकात की एवं इस आग्रह किया कि रेलवे के प्रावधानों के अनुसार रेल भूमि के मूल्य का भुगतान रेलवे प्रशासन को राज्य सरकार द्वारा किया जाना अपेक्षित है।मुख्यमंत्री ने सांसद के आग्रह एवं व्यापक जनहित इसकी मंजूरी प्रदान कर दी।साथ ही इस आशय का पत्र आज ही द पूर्व रेलवे को भेजने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को दिया।पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा ने महाप्रबंधक द पू रेलवे को भेजे गए पत्र में कहा है कि राज्य सरकार जुगसलाई आर ओ बी के निर्माण में लगने वाली भूमि के मूल्य का बाजार दर पर भुगतान करने को तैयार हैं।अत: द पू रेलवे इसकी प्रक्रिया शुरू करे।मुख्यमंत्री से मिलने के पश्चात् सांसद श्री महतो ने मुख्य सचिव से मुलाकात की।मुख्य सचिव ने सांसद श्री महतो को कहा कि इसी आशय का एक पत्र कल उनके माध्यम से रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा।सांसद श्री महतो ने कहा है कि अब यथाशीघ्र आर ओ बी के निर्माण के लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री के प्रति जमशेदपुर खासकर जुगसलाइ एवं आसपास के जनता की ओर से उनके प्रति आभार प्रकट किया है एवं आशा व्यक्त किया है कि एक चिर प्रतीक्षित मांग अब साकार होने वाली है।